विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(181) भारतीय लोक जीवन में योग को अति महत्वपूर्ण समझा जाता हैं।
(A) अभियोग
(B) रोग
(C) नियोग
(D) भोग
उत्तर- (D)

(182) उसका उत्तरीय उस पर बहुत जँच रहा था।
(A) कोट
(B) अधोवस्त्र
(C) टोपी
(D) साड़ी
उत्तर- (B)

(183) वैमनस्य का विलोम शब्द होगा?
(A) विमनस्य
(B) सौमनस्य
(C) सुनमस्य
(D) अवमनस्य
उत्तर- (B)

(184) 'उदय' शब्द का विलोम शब्द होगा?
(A) लाल
(B) भासित
(C) बलिष्ठ
(D) अस्त
उत्तर- (D)

(185) 'अवनि' का विलोम शब्द हैं?
(A) अम्बर
(B) सितारा
(C) धरा
(D) शशांक
उत्तर- (A)

(186) 'हर्ष' का विलोम बताएँ?
(A) ख़ुशी
(B) विषाद
(C) उल्लास
(D) आनन्द
उत्तर- (B)

(187) 'उद्धत' का विलोम शब्द हैं?
(A) सौख्य
(B) विनीत
(C) उत्तम
(D) कोमल
उत्तर- (B)

(188) 'सम्पन्नता' का विलोम शब्द हैं?
(A) आपत्ति
(B) निर्धनता
(C) आफत
(D) विपत्ति
उत्तर- (B)

(189) विपरीतार्थक शब्द चुनिए- 'शोषक'
(A) शोषित
(B) पोषक
(C) पोसक
(D) शोषण
उत्तर- (B)

(190) 'उत्तीर्ण' का विलोम शब्द हैं?
(A) जीत
(B) अउत्तीर्ण
(C) अनुत्तीर्ण
(D) निरुत्तीर्ण
उत्तर- (C)

(191) निम्न में से कौन सा विलोम शब्द सुमेचित नहीं हैं?
(A) पौराणिक-प्राचीन
(B) कनिष्ठ-ज्येष्ठ
(C) उग्र-सौम्य
(D) ध्वंस-निर्माण
उत्तर- (A)

(192) 'तामसिक' का विलोम क्या होगा?
(A) सात्विक
(B) अभय
(C) दृढ़
(D) सामिष
उत्तर- (A)

(193) निम्नलिखित में से 'अमृत' का विलोम क्या होगा?
(A) अमर
(B) मर्त्य
(C) विश्व
(D) विष
उत्तर- (D)

(194) निम्नलिखित में से 'निंदा' का विलोम क्या होगा?
(A) स्तुति
(B) निंदय
(C) श्लाध्य
(D) निरुद्ध
उत्तर- (A)

(195) संतोष महाधन हैं।
रेखांकित शब्द का सटीक विलोम होगा:

(A) असंतोष
(B) अस्वीकार
(C) असहयोग
(D) असार
उत्तर- (A)

(196) 'जटिल' का विलोम होगा?
(A) सरल
(B) कठिन
(C) कुटिल
(D) टेढ़ा
उत्तर- (A)

(197) 'स्तुत्य' का विलोम होगा?
(A) व्हास
(B) हास
(C) हेय
(D) हानि
उत्तर- (C)

(198) लंबी योग साधना से उसका ओजस्वी चेहरा देखते ही बनता था।
(A) शोकाकुल
(B) कामुक
(C) कान्तिहीन
(D) मलीन
उत्तर- (C)

(199) जैन मत को मानने वालों में श्वेताम्बर बड़ी संख्या में हैं?
(A) दिगम्बर
(B) नीलाम्बर
(C) अम्बर
(D) पीताम्बर
उत्तर- (A)

(200) उस कृपण व्यक्ति के चर्चे दूर-दराज तक होने लगे?
(A) अर्पण
(B) दानी
(C) तर्पण
(D) शूरवीर
उत्तर- (B)